Ad Code

Responsive Advertisement

मैं अपना Facebook अकाउंट हमेशा के लिए कैसे डिलीट करूँ? फेसबुक अकाउंट को हमेशा के लिए ऐसे करें डिलीट, facebook account delete kaise kare

मैं अपना Facebook अकाउंट हमेशा के लिए कैसे डिलीट करूँ?  फेसबुक अकाउंट को हमेशा के लिए ऐसे करें डिलीट, facebook account delete kaise kare



नमस्कार साथियों आज सीधा मुद्दे की बात पर आता हूँ अगर आप अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट करना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह आये है इतना ही नहीं आज आपको फेसबुक डिलीट और डीएक्टिवेट मे क्या डिफरेंस है बहुतो को लगता है हमने तो अपना फेसबुक id डीएक्टिवेट कर दिया है तो अब हमारा डाटा और id दोनो ही सुरक्षित और परमानेंट डिलीट हो जाता होगा पर ऐसा नहीं है,तो फिर डिलीट और डीएक्टिवेट मे अंतर क्या है यही आपको आज जानने को मिलेगा तो चलिए शुरु करे ।

मैं अपना Facebook अकाउंट हमेशा के लिए कैसे डिलीट करूँ?
फेसबुक अकाउंट को हमेशा के लिए ऐसे करें डिलीट

अवतार (Avtaar) रिसर्च क्या है आइये इसे जाने:-

https://darktech01.blogspot.com/2022/09/avatar-2045-research-2045-initiative.html


1.). फेसबुक पर डिलीट और डीएक्टिवेट मे क्या अंतर है?

जब भी हम अपना अकाउंट डीएक्टिवेट करते है तो फेसबुक हमारा सारा डेटा और इनफार्मेशन अपने सर्वर मे सावे कर लेता है। अकाउंट डीएक्टिवेट करने से होता ये है की हमारा कोई प्रोफाइल पिक्चर नहीं देख सकता और नहीं हमे कोई मैसेज कर सकता है एक लाइन मे कहु तो हमारी पुरी की पुरी अकाउंट हाईड हो जाती है हालांकि आप जब चाहो इसे लॉगिन भी कर सकते हो। अब बात करु डिलीट की तो जब भी हम अपना अकाउंट डिलीट करते है तो हमारा सारा पर्सनल डेटा और अकाउंट परमानेंट डिलीट हो जाता है पर परमानेंट अकाउंट डिलीट करने के लिए हमारे साथ फेसबुक एक कंडीशन को रखता है 30 डेज जी हा अगर आप 30 days अपने डिलीट अकाउंट को लॉगिन नहीं करते हो तोही आपका id परमानेंट डिलीट होता है अन्यथा ऐसा नहीं होगा।


फेसबुक अकाउंट डिलीट और डीएक्टिवेट करने का प्रोसेस ?

अकाउंट डिलीट और डीएक्टिवेट करने का तरीका बिल्कुल सरल है इसलिए मै दोनों ही प्रोसेस एक साथ बताने वाला हूँ तो आप इसे ध्यानपूर्वक पढ़े 


इसे भी जाने :-

https://darktech01.blogspot.com/2022/10/top-5.html


१.). हमारा पहला स्टेप है,

 सबसे पहले आपको अपना फेसबुक एप्लिकेशन ओपन कर देना है ओपन कर देने के बाद आपको सीधा थ्री लाइन्स पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपको नीचे स्क्रॉल करके सेटिंग मे आप जाना है सेटिंग मे आने के बाद आपको एक्सेस एंड कंट्रोल का ऑप्शंस दिखेगा उस पर क्लिक करते ही आपको अकाउंट डीएक्टिवेशन एंड deletion दिखाई देगा क्लिक करते ही आपको 2 ऑप्शंस और दिखाई देंगे 


 एक होगा deactivate account और वही दूसरा होगा delete account का अब आपको दोनों मे से कोई एक सेलेक्ट करके continue कर देना है जैसे जैसे आपको कंटिन्यू देखेगा आपको कंटिन्यू कर देना है फिर आपको अपना फेसबुक का पासवर्ड इंटर करना होगा इंटर करने के बाद आपको कंटिन्यू पर क्लिक कर देना है अब आपका अकाउंट डिलीट हो गया है पर आपको एक बात का ध्यान देना होगा आपको 30 days के लिए अपना ये अकाउंट लॉगिन नहीं करना है वरना आपका अकाउंट डिलीट नहीं होगा। अभी के लिए इतना ही अगर आपको समझने मे कोई परेशानी हो रही है या कोई सवाल है तो आप बेझिझक पूछ सकते है। 


तब तक के लिए खुश रहे स्वस्थ रहे ।


               >>>>जय_हिंद_जय_भीम।<<<<

Post a Comment

0 Comments

Close Menu