नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से स्वागत है आप सभी का हमारे Darktech01 पेज पर हर बार की तरह मैं इस बार भी आप सबके लिए कुछ खास लाया हूँ मेरा हर वक़्त सिर्फ यही मोटिव होता है की मैं आप सभी को अपना बेस्ट सही और काम की जानकारी दे सकू। अगर आप भी google पर सर्च करते रहते हो की एंड्राइड top 5 सीक्रेट कोड इन हिंदी तो आपको बता दूँ की आप बिल्कुल सही जगह आये हो और अगर आप एन्ड तक हमारे साथ बने रहते हो तो यकीन मानिये आप को निरास नहीं होने दूंगा तो चलिए आज का आर्टिकल शुरु करे।
आज का हमारा आर्टिकल एंड्राइड मोबाइल के सेक्रेट कोड के उपर बेस्ड है top 5 मोबाइल सीक्रेट कोड एंड्राइड 5 बेस्ट सीक्रेट कोड इन हिंदी । मोबाइल के सीक्रेट कोड मोबाइल की ख़ुफ़िया ट्रिक्स इन हिंदी।
1.). when did my phone turn on for the first time?:-
तो हमारा पहला सीक्रेट कोड है की हमारा फोन पहली बार कब ओपन हुआ ये बहोत अमेजिंग है इसे हम सिर्फ एक कोड dial करके इसकी इनफॉर्मेशन निकाल सकते है। *#12580*369# बस इस कोड को एक बार डायल्ड करते ही आपको अपने फोन की ईयर डेट मंथ सब देखने को मिल जायेगा ।
2.). How to put on (S. A. R.):-
इसका संक्षिप्त रूप Specific Absorption rate है जो किसी फोन की Radiation (S. A.R.) उसके लिए बहोत इम्पोर्टेन्ट होता है (S. A.R.) की value पता करने लिए [>>*#07# <<] है इसे डायल करने के बाद अगर आपके फोन की (S. A.R.) लेवल 1.6 है तो आपका फोन आपके लिए है सेफ है अगर इससे ज्यादा है तो यह बेहद घातक हैं इसे अपने नजदीकी मोबाइल शॉप को ज़रूर दिखाए वरना इससे निकलने वाले रडिएशन और ब्लू rays आपकी आँखे आपकी स्किन साथ ही आपके ब्रेन को भी कम कर देगी ।
3.). how to know phone is hacked or not?:-
इस सीक्रेट कोड की मदद से आप आसानी से पता कर सकते है की आपका फ़ोन हैक है या नहीं कही कोई आपकी call सुन्न तो नहीं रहा है ये कोड़ बहोत ही मजेदार है *#63# अगर ये कोड आपके फ़ोन मे work ना करे तो एक और कोड है *#21# बस इस कोड को आप अपने फ़ोन मे डायल करे डायल करते ही आपको एक पेज दिखेगा जैसे कॉल फॉरवर्डिंग, वॉइस फॉरवर्डिंग,कैमरा फॉरवर्डिंग अन्य अगर किसी भी ऑप्शन के सामने आपको कोई अनजान नंबर दिखे तो इसका मतलब आपकी इन्फॉर्मेशन उस नंबर को मिल रही अब तो सवाल ये आता है की इसे hack होने से कैसे रोके तो इसके लिए आपको बस एक कोड डालना होगा #002# इस कोड को डालते ही आपका कॉल फॉरवर्डिंग डीएक्टिवेट हो जायेगा और आपकी प्राइवेसी और आपका फ़ोन दोनो ही सिक्योर हो जायेगा।
4.). How to find I. M. E. I. Code:-
(I.M.E.I) का संक्षिप्त नाम International Mobile Equipment Identity है इसका सही इस्तेमाल कहा करना है और इसका कोड क्या है मैं आपको बताऊंगा।मान लीजिये आपका फ़ोन कही खो गया और आपने अपना (I.M.E.I) नंबर कही नोट किया हुआ है तो आप पुलिस कम्प्लेन कर सकते हो अपना (I.M.E.I) नंबर दे कर जिस वजह से पुलिस आपके फ़ोन की ip address trace करके आपका फोन ढूंढ कर ला सके अब आपके मन मे एक सवाल आ सकता है की अगर मेरा फोन चोरी हो जाता है तो सबसे पहले जिसने भी लिया होगा वो उसे switch off करेगा फिर safe जगह जा कर न्यू sim कार्ड डालेगा या किसी को बेज देगा तो आपको बता दूँ की आपका ये सक लाजमी है पर इससे इसका कोई मतलब नहीं बनता (I.M.E.I) नंबर को बदला नहीं जा सकता इसे phone रिसेट करके भी नहीं मिटाया जा सकता हैं या यु कहु तो ये परमानेंट होता हैं इसलिए इसे पुलिस ip address को trace करके आप तक पहुंचाती हैं। अब आपको इसका कोड बता देता हूँ । *#06# यही वो सीक्रेट कोड है इसे डायल करते ही आपको (I.M.E.I.number) देखने को मिल जायेगा इसे आप कही अच्छे से नोट करके रख देना।
आइये कुछ व्हाट्सएप के टिप्स और ट्रिक को भी जाने:-https://darktech01.blogspot.com/2022/10/auto-downloading-files-top-5-best.html5.). How to test the features of your phone?:-
अब जो आपको मैं सीक्रेट कोड बताने वाला हूँ वो बहुत ही काम की है अगर आप कोई सेकंड हैंड फ़ोन खरीदते हो तो ये सीक्रेट कोड आपकी सबसे ज़्यादा मदद करेगी इस कोड के जरिये आप अपने फ़ोन को टेस्ट कर सकते हो की आपका कैमरा,डिस्प्ले,टच,सेंसर,वगैरः वगैरः *#0*# यही वो कोड है जिसकी मदद से आप अपने फ़ोन की फीचर्स को आसानी से चेक कर सकते हो हालाँकि ये कोड़ सैमसंग के लिए है फिर भी आप एक बार try करके देख सकते हो । उम्मीद करता हूँ दोस्तों आप सभी को आज का ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इस कमाल की इन्फॉर्मेशन को आप अपने खास दोस्तों को ज़रूर सेंड करे।
DISCLAIMER:-
All the information mentioned in this has been made only by looking at the security of the people's phone, some of the tricks given in it hardly work in any phone, I request all of you in my every article that any information and my knowledge Don't use it wrong.
>>>जय हिंद_जय भीम<<<



1 Comments
Sir bahot khub
ReplyDelete