Ad Code

Responsive Advertisement

Instagram proffesional अकाउंट क्या हैं | Instagram पर खुद का बिज़नेस शुरु करे|

Instagram  proffesional अकाउंट कैसे बनाये|
Instagram proffesional अकाउंट क्या है और यह काम कैसे करता है? 
Instagram पर अपना बिज़नेस शुरु करे|


Hii Hello नमस्कार स्वागत है आप सभी का हमारे Darktech01  पेज पर मै हूँ आप सभी का अपना Akash'Dhawan और आज के इस आर्टिकल में मै आप सभी को instagram को प्रोफेशनल अकाउंट मे कैसे कन्वर्ट करे। Instagram proffesional अकाउंट क्या है और यह काम कैसे करता है?, Instagram पर अपना बिज़नेस शुरु करे|

इसके बारे मे आप सभी को बताने वाला हूँ, तो चलिए शुरु करते है आज का ये आर्टिकल।

Instagram proffesional अकाउंट क्या है और यह काम कैसे करता है? :-

सबसे पहले आपको instagram अकाउंट के बारे मे जानना चाहिए, इसकी स्थापना  छः (6) दिसंबर 2010 को माइक क्रेगर और केविन सिस्ट्रॉम के द्वारा की गई हालांकि जब यह लॉन्च हुआ तब ये लोगो मे उतना प्रसिद्ध तो नहीं था पर जैसे जैसे वक़्त बदलते गये इसका नेटवर्क पूरी दुनिया भर मे फैलता रहा और अब यह लोगो मे बेहद लोकप्रिये है।


Instagram पर अपना बिज़नेस शुरु करे|:-


यह दो तरह का होता है एक जो हम और आप जैसे लोग इसे इस्तेमाल करते है एक नॉर्मल अकाउंट होता है जो साधारण व्यक्ति इन्हे इस्तेमाल करते है वही दूसरा अकाउंट जो हर सेलिब्रिटीज इस्तेमाल करते है उसे ही हम proffesional अकाउंट कहते है और हर एक अमीर शख्स नॉर्मल अकाउंट को ही proffesional अकाउंट मे बदल कर अपने क्रिएटिविटी और अपने पैशन अपने हॉबी से लाखो कमा रहे है, अब आप भी किसी सेलिब्रिटीज की तरह अपना खुद का इंस्टाग्राम पर प्रोफेशनल अकाउंट कुछ ही मिंटो में बना सकते है बस कुछ स्टेप्स फोल्लोव करके तो वो कौन से तरीके है आइये जाने।

सबसे पहले आपके पास एक इंस्टाग्राम अकाउंट होना चाहिए अगर नहीं है तो आप जल्दी से इसे क्रिएट कर लीजिये इसे बनाना बेहद ही सरल है, अब आपको अपने इंस्टाग्राम के अकाउंट मे चले जाना है फिर जो जो स्टेप्स आपको बताऊंगा आप बस उन्हे फॉलो कीजिये 

अकाउंट ओपन करने के बाद आपको थ्री लाइन्स पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपको सेटिंग दिख रहा होगा आपको सिम्पली सेटिंग्स पर क्लिक कर देना है उसके बाद आपको अकाउंट का ऑप्शन देखने को मिल जायेगा अकाउंट मे आने के बाद आपको नीचे स्क्रॉल करना होगा नीचे आपको स्विच तो प्रोफेशनल अकाउंट देखने को मिलेगा आपको उस पर क्लिक कर देना है फिर आपके सामने कंटिन्यू देखने को मिलेगा आपको उस पर क्लिक करते चले जाना है, 



अब आपको केटेगरी सेलेक्ट करना है जो आपका हो अगर आप एक क्रिएटर है तो आप वीडियो क्रिएटर सेलेक्ट कर सकते है या फिर public figure, personal blog और भी बहोत कुछ ऑप्शंस है जो आपको सूट करे आप चूज़ कर ले। इसके बाद आप done कर दीजिये फिर आपको एक दो ऑप्शंस मिलेंगे creator और business का अगर आप कोई business porpose के लिए प्रोफेशनल अकाउंट बना रहे है तो आप business सिलेक्ट कर लीजिये अन्यथा आप creator को सिलेक्ट कीजिये सिलेक्ट करते ही यह आपसे प्रोफाइल पिक्चर लगाने को बोलेगा अगर आपने नहीं लगाया है तो इसके बाद आपको bio मे कुछ भी फिल अप कर देना है इतना करते ही अब आपका इंस्टाग्राम प्रोफेशनल अकाउंट बन कर तैयार है इसकी मदद से आप अपनी पोस्ट,स्टोरी,रिल्स को बूस्ट भी कर सकते हो और और किन किन लोगो ने आपके पोस्ट को लाइक किया है कितनो ने शेयर किया किस किस ने सेव किया और भी बहोत फायदे आपको देखने को मिल जायेगा। अब के लिए इतना ही आशा करता हूँ की आप सभी को ये आर्टिकल ज़रूर पसंद आयी होगी मिलते है फिर किसी बेहद अच्छी टॉपिक के साथ तब तक के लिए स्वस्थ रहे सुरक्षित रहे धन्यवाद।


Post a Comment

5 Comments

  1. Main bhi ab celebrity ban gaya 😅🤣🤣

    ReplyDelete
  2. You have shared very good information and I liked your way of telling, I will come to your site to read again. id hack

    ReplyDelete
Emoji
(y)
:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
:>)
(o)
:p
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
x-)
(k)

Close Menu