व्हाट्सएप की कुछ गजब के tricks जो आप सभी को जानने चाहिए।top 5 व्हाट्सएप tips and tricks , व्हाट्सएप की 5 basic मगर कारगर टिप्स इन हिन्दी।
Hii,hello नमस्कार स्वागत हैं आप सभी का हमारे darktech पेज पर मैं हूँ आप सभी का अपना Akash' Dhawan और हर बार की तरह इस बार भी मैने आप सभी के लिए एक बहुत ही अच्छी और मजेदार mobile tips and tricks ले कर आया हूँ जो की कमाल हैं तो आइये इसे भी एक दम बारीकी से समझे।
कॉल पर अपनी आवाज बदले:-
https://darktech01.blogspot.com/2022/10/how-to-change-voice-on-voice-call-in.html
व्हाट्सएप की कुछ अनोखी सेटिंग्स:-
1. सबसे पहले आपको अपना व्हाट्सप्प ओपन कर लेना हैं अगर आपके पास व्हाट्सएप अकाउंट नहीं है तो आप इसे आसानी से प्लेस्टोर से जा कर इंस्टाल करके आप भी अपना व्हाट्सएप अकाउंट आसानी से बना सकते हो। अब आपको बस अपना व्हाट्सएप अकाउंट ओपन करना हैं और आपको status show हो रहा होगा simply आपको उस पर क्लिक कर देना हैं क्लिक करते ही आपको थ्री डॉट्स दिख रहे होंगे उस पर क्लिक करते ही आपको status privacy और settings का ऑप्शंस देखने को मिल जायेगा याद रहे आपको सेटिंग्स पर क्लिक नहीं करना हैं आप सीधा status privacy पर क्लिक करे क्लिक करते ही आपको my contacts, my contacts excepts और only share with का ऑप्शन दिखेगा अगर आप पहले ऑप्शन को choose करते हो तो आपके contacts के जितने भी मेंबर्स होंगे वो सभी लोग आपकी स्टोरी को देख सकते हैं हमारा दूसरा ऑप्शन है my contacts excepts का इसमे अगर आप चाहते हो की आपकी स्टोरी कुछ लोगो को दिखाई ना दे तो आप my contacts excepts पर क्लिक कीजिये क्लिक करते ही आपको अपने सारे contacts दिखने लगेंगे आप जिस नंबर पर क्लिक करोगे तो आपकी स्टोरी उस इंसान को दिखाई नहीं देगी। अब हमारा तीसरा पॉइंट है only share with इस पर अगर आप क्लिक करते है तो आपको सारे contacts देखने को मिलेगा अगर आप चाहते हो की आपकी स्टोरी कुछ खास लोगो को ही दिखाई दे तो आपको बस only share with पर क्लिक करना है और सामने दिख रहे जिस भी नंबर्स पर आप क्लिक करते हो तो सिर्फ उन्ही लोगों को आपकी स्टोरी दिखेगी ।
[>open whatsapp+status_privacy=only_share_with.<]
2:- हमारी दूसरी सेटिंग है auto downloading files
इसमे क्या होता है की जब भी हमे कोई अपनी photos सेंट करता है या किसी group में कोई फोटो को भेजता है तो वो automatic हमारे फोन में भी सावे हो जाते है जिससे हमे उन्हे बार बार डिलीट करना पड़ता है वरना हमारे device की speed काफी हद तक धीमी हो जाती है इसलिए ये सेटिंग मैने पर्सनली आप सबके लिए लाया है आप सबको व्हाट्सप्प पर जा कर थ्री डॉट्स पर क्लिक करना है क्लिक करके सेटिंग में जाना है सेटिंग में जाने के बाद आपको सीधा data and storage usage में जाना है फिर आपको when using mobile data का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करते ही आप को फोटो,वीडियो,ऑडियो,और डॉक्यूमेंट्स देखने को मिलेगा आप अपने हिसाब से इसे टिक कर सकते हो मैं तो आप सभी को यही सलाह दूंगा की आप सबको टिक कर दो जिस वजह से सारा कंट्रोल आपके हाथ में आ जायेगा और आप जब चाहो तभी वो files आपके device में डाउनलोड होंगी।
3:-हमारी तीसरी सेटिंग हैं मान लो की आप किसी व्हाट्सएप ग्रुप में हो और आप अपने व्हाट्सएप chat में जा कर बस @ टाइप करोगे तो आप को ग्रुप के सारे मेंबर्स के नंबर्स और लिस्ट आपको जायेगी फिर आप किसी को भी tag करके chatting कर सकते हो।
4:-हमारा चौथा सेटिंग है चेंज बैकग्राउंड वॉलपेपर इसके लिए आपको सेटिंग में जाना है फिर आपको chat ऑप्शन ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर आपको क्लिक कर देना है फिर आपको wallpaper देखने को मिलेगा इस पर आप क्लिक करके सिम्पली आप अपने wallpaper को अपने हिसाब से सेट कर सकते हो।
5:- तो हमारा लास्ट सेटिंग है hide last seen इसके लिए आपको सबसे पहले व्हाट्सएप ओपन करना है फिर सेटिंग में जा कर आपको अकाउंट पर क्लिक करना है फिर आपको privacy पर जा कर आपको last seen का ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करके आपको nobody पे टिक कर देना है फिर कोई भी आपका last seen नहीं देख पायेगा। आज के लिए इतना ही उम्मीद करता हूं की आज ऑप्शन ये आर्टिकल आप सबको बहुत पसंद आया होगा ऐसे ही tips and tricks के लिए हमारे साथ बने रहे।
DISCLAIMER:-Remember, all the information mentioned in this article has been created only to help the people and to provide all this information to them to enjoy it.
>>>> Thank you all from the heart.<<<<
 



 
 
 
 
2 Comments
Sir mujhe no.1 Aur 3 toh pata tha but in sab ke liye thanks
ReplyDeleteSuper information 💯💯🔥
ReplyDelete