Avatar 2045 research क्या हैं, 2045 initiative, क्या मनुष्य अमर हो सकता हैं?
Hii. Hello. नमस्कार स्वागत हैं आप सभी का हमारे darktech पेज पर मैं हूँ आप सभी का अपना Akash'Dhawan और आज का हमारा ये टॉपिक बेहद ही ज़्यादा रोमांचक होने वाला है जो आपका दिमाग हिला देगी । एक ऐसा experiment जिसे जानने के बाद आप भी यही कहोगे की मुझे भी इस experiment का हिस्सा बनना है मै भी यही चाहता हूँ की ये experiment मुझ पर भी हो और आप सब पर भी। तो चलिए जानते हैं की ये experiment क्या है और क्या सचमे इंन्सान अब हमेसा के लिए immortal हो सकता है। चलिए इसे भी बारीकी से समझे क्यूंकि आज का ये आर्टिकल बेहद पेचीदा होने वाला है, और शायद आपको विश्वास भी ना हो पर आप विश्वास करो या ना करो वो आप पर डिपेंड करता है। पर ये सच है। 2045 initiative, avtar project क्या है, 2045 avtar research क्या है। आइये जानते है।
इसे भी पढ़े:-https://darktech01.blogspot.com/2022/09/dark-web-internet.html
avtar प्रोजेक्ट क्या है।:-
इंसानो के ऊपर होने वाला एक बेहद ही चौका देने वाला एक experiment जो आपकी पुरी जिंदगी ही बदल देगी इस प्रोजेक्ट के जरिये इंसान अब 1000 years, हज़ारो सालो तक जिंदा रह सकते है। या यु कहु तो इंसान अब immortal बन जाएंगे जो कभी ना मर सके । ये सुन कर आप सब यही सोच रहे होगे की क्या बेहूदा बाते है। पर ये बिल्कुल सच है जनाब इसे और अच्छे से समझने के लिए आपको example के तौर पर समझाता हूँ :-मान लीजिये आपका कोई दोस्त है। जैसे kaushal, abhishek कोई भी हो अगर मै आपसे पूछू की आप उन्हे कैसे पहचानते हो जरा ध्यान से सोच कर बताना आप यही कहोगे न की of course उसके शरीर से, उसके चेहरे से उसकी आवाज़ से आदि। पर आपको कैसे पता चलता है। की वो आपका ही मित्र हैं मै बताऊ वो आपकी याददास्त है जो आपको ये सब पता चलता हैं जी हा ये जो याददास्त है memory है ये हमारा मस्तिष्क ही हम है इस लिए हम सभी चीज़ो को याद रखते है।
तो अब सवाल ये आता है की अगर जब हम अपनी याददास्त खो दे तो क्या होगा आपको बता दु ऐसा होने के बहुत कम चान्सेस होते है पर ऐसा हो जाए तो जाहिर सिबात है की आप सब कुछ भूल जाओगे आपको अपना नाम तक भी याद नहीं होगा पर आपके रिलेटिव्स और आपके दोस्त आपको पहचान लेंगे क्यूंकि आप अभी तक उनकी memory मे save हो इसलिए। इसका मतलब ये है की आपके दोस्त आपके शरीर को नहीं बल्कि वो अपने खुद के मस्तिष्क से आपको याद करते है की यार इस शख्स को मैने कही तो देखा है आपकी कही हुई बातें और आपके साथ उनके बिताये हुए हर पल हर एक लम्हा एक छोटी सी छोटी बातें हमारे दिमाग में स्टोर होती है। i think अब आपको थोड़ा सा समझ में आ रहा होगा की हम अपनी याददास्त के बदौलत ही अपनों को याद रखते है। अगर हमारा याददास्त ना हो तो हमारा कोई अस्तित्व ही नहीं होगा जानता हूँ ये समझने में आपको बहुत time लगेगा खैर ये सब तो बात की बात है। तो अब हम चलते है। की किस तरह हम खुद को अमर बना सकते है।
आइये हैकिंग सीखे:-https://darktech01.blogspot.com/2022/08/hacking-full-information-in-hindi.html
यह एक रोबोटिक कम्प्यूटर ब्रेन होगा जिसका कोई फिजिकल रूप नहीं होगा यह किसी भी व्यक्ति की यादों को डिस्क में सेव करके अपने हर मोमेंट्स को सेव करके किसी रोबोटिक बॉडी में प्रवेश करके हम खुद को कई सालो तक जीवित रख सकते है। पर यह इतना सरल नहीं होगा इसमे विश्व के महान विद्वान व्यक्ति और बहुत से वैज्ञानिक इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे है। इस प्रोजेक्ट के लिए कई सारे खरबपतियों ने इसका सहयोक किया है सहयोग से मेरा मतलब है पैसो से दुनिया के अरब पति लोगो में से बहुत सारे लोगो ने पैसे दिये है इसके लिए ताकि भविष्य में ये experiment सफल हो जाता हैं तो जिन लोगो ने इस प्रोजेक्ट पर इन्वेस्ट किया था उन्हे सबसे पहले अमर किया जायेगा तो दोस्तों अभी भी आप सभी के पास लगभग 22 साल तो है ही जी तोर मेहनत करो और लोगो की भीड़ से कुछ नया सबसे अलग करो और इन 20-25 सालो में वो मुकाम हासिल करो जिससे आप दुनिया के atleast टॉप 100 रिचेस्ट पर्सन में तो आ ही जाओ अगर आप ये सोचते हो की यार Darktech भाई 20-25 साल में तो मै बुढ़ा ही हो जाऊंगा तो भला मै immortal कैसे हो सकता हूँ तो मै आपको बता दूँ की ये आपकी गलतफहमी है क्यूंकि immortal होने और age से कोई फर्क नहीं पड़ता है बस आप rich mind set और smart work से पूरी सच्ची लगन से काम करो फिर आपकों immortal होने से कोई नहीं रोक सकता आप अपने लिए अपने फॅमिली के लिए आपको ये ज़रूर करना होगा उम्मीद करता हूँ आप सबको ये बहुत ही ज़्यादा weird पेचीदा और दिमाग हिला देने वाला आर्टिकल में से एक होगा।
इस प्रोजेक्ट का नाम जेम्स कैमरुन की फ़िल्म अवतार मूवी से लिया गया है।
जिस प्रकार jake sully ने खुद को ठीक किया था और उनका वो करैक्टर जिस वजह से इस प्रोजेक्ट का नाम भी अवतार रख लिया गया आपको बता दूँ की ये एक हॉलीवुड की ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के सभी फिल्मो का रिकॉर्ड तोड़ देने वाली मूवी थी ये फ़िल्म 2009 को रिलीज़ की गयी थी ये फ़िल्म 10 years तक दुनिया की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म में no. 1 पर थी इसका आप अभी का विकिपीडिया पेज भी देख सकते हो।




6 Comments
👍
ReplyDeleteMujhe yakin nahi hota par haa mujhe aapki baaton par bharosa hai
ReplyDeleteI'm shocked
ReplyDelete🔥🔥🔥🤗💯🔥💕
ReplyDeleteAmazing bilkul dimaag hi hil gaya kaise sarfire scientist hote hai thank you sir ye batane ke liye
ReplyDeletesuper se bhi uper boss
ReplyDelete